कंपनी के प्रबंधक समेत दस के खिलाफ रपट दर्ज


पांच साल में रुपये दोगुना करने का दिया गया था भरोसा 


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। सिगरा क्षेत्र के चंद्रिकानगर में एक कंपनी खोलकर पांच साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये गबन करने के मामले में प्रबंधक समेत दस लोगों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। निवेशकों की माने तो अब इस कंपनी पर ताला लटका सभी फरार बताए गये हैं।


लखनऊ के फैजाबाद मार्ग स्थित मारी गोल्ड अपार्टमेंट निवासी ज्ञानेश पाठक ने सन 2014 में चंद्रिका नगर में कंपनी खोली थी। इसमें नौ लोगों को नियुक्त करते हुए पार्टनर बनाया। चोलापुर के कोहांसी निवासी मुकेश सिंह को सीनियर ब्रांच मैनेजर बनाया। मुकेश सिंह का आरोप है कि ज्ञानेश पाठक के झांसे में आकर उन्होंने व उनके रिश्तेदारों ने 12 लाख रुपये निवेश किया। अब पैसा मांगने पर धमकी मिल रही है। वहीं दफ्तर पर ताला लटका है। पुलिस ने ज्ञानेश पाठक, लखनऊ के विकास त्रिपाठी, एलडीए कॉलोनी निवासी विनय पाठक, मैथिलीचरण गुप्त कॉलोनी के बागेश मिश्रा,  कमलेश कुमार झा, आरके चौहान,  सचिन त्रिवेदी, ज्ञानेश की पत्नी रंजना पाठक, बिहार के बक्सर के गजाधरगंज निवासी विनोद सिंह, मुरादाबाद के मीरपुर निवासी सलीम अहमद, लखनऊ के विकास नगर के मनीष कौशल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा