कमरे में पंखे से लटकता मिला प्राचार्य के बेटे का शव
शव मिलने के बाद मचा हड़कम्प
पुलिस कर रही है मामले की छानवीन
जनसंदेश न्यूज
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित श्री आदर्श शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य के बेटे का शव पंखे से लटकता हुआ मिला।
सूचना के मुताबिक प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के अयोध्या निवासी छोटे लाल शुक्ल श्री आदर्श शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में पंद्रह वर्षों से प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को महाविद्यालय खुलने के लिए महाविद्यालय परिसर में पंहुचे तो देखा कि बेटा उमेश प्रसाद शुक्ल महाविद्यालय के कमरे में पंखे से इलेक्ट्रिक वायर से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर प्राचार्य के पैर से जमीन खिसक गई।
प्राचार्य ने इसकी सूचना तुरंत अपने परिजनों को दिया तथा पुलिस को भी सुचित किया घटना की सुचना पर अगल बगल के साथ ड्रमंडगंज बाजार के सैकड़ों लोगों की भीड मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद, एबीएसए धनंजय सिंह,महाविद्यालय के प्रबंधक इंद्रदेव मिश्र, ग्राम प्रधान गलरा अरुण कुमार मिश्र, देवहट लवकुश केशरी भी मौके पर पंहुचकर घटना की जांच पडताल की। मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल व चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने जांच पडताल करने के बाद शव को पंखे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।