कैट के टापर बने आईआईटी बीएचयू के प्रियांशु

सफलताः निदेशक प्रो.पीके जैन ने दी शुभकामनाएं


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के सिरामिक इंजीनियरिंग विभाग में अंतिम वर्ष के छात्र प्रियांशु ने कैट में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप कर देश में पहले नंबर के मेधावी बने हैं। वह उन दस छात्रों में शामिल हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल मिला है। प्रियांशु की सफलता पर आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बधाई दी है।


धनबाद (झारखंड) में झरिया के रहने वाले प्रियांशु के पिता डीपी सिंह कोल इंडिया लिमिटेड में डॉक्टर हैं। लिम्बडी छात्रावास में रह रहे प्रियांशु आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन की पढ़ाई के इच्छुक हैं। इस बार आईआईटी बीएचयू में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने प्रियांशु को 18 लाख रुपये का सालाना पैकेज आॅफर किया है।
प्रियांशु अखिल भारतीय क्विज कंटेस्ट में भी अव्वल आ चुके हैं। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला था। प्रियांशु ने कैट (कामन एडमिशन टेस्ट) के लिए कड़ी मेहनत की। पढ़ाई से होने वाली थकान को मिटाने के लिए वह टेनिस खेलते हैं। प्रियांशु ने बताते हैं कि उन्होंने कैट में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग संस्था में प्रवेश लिया था। यहां एक साल कड़ी मेहनत की। इस दौरान मॉक टेस्ट भी देते थे। इनका पैटर्न अखिल भारतीय स्तर का था, इसलिए तैयारी में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से उन्हें लगातार घंटों पढ़ाई करने की आदत सी पड़ गयी। प्रियांशु के पिता डॉ. डीपी सिंह कोल इंडिया के अस्पताल में कार्यरत हैं। उनकी तीन बहनें हैं जो बड़ी कंपनियों में जॉब कर रही हैं। वर्ष 2019 में आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट के दौरान अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने 18 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर जॉब आॅफर दिया था। लिम्बडी हॉस्टल के रहवासी प्रियांशु बताते हैं कि उन्हें शुरू से ही क्विज में भाग लेने का शौक था। इसके लिए वह तैयारी भी खूब करते हैं। एक अखिल भारतीय क्विज में उन्होंने संस्थान के अपने साथी श्रेयस सरकार के साथ पहला स्थान हासिल किया था। प्रियांशु कैट में अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा शिक्षकों को देते हैं। प्रियांशु बताते हैं कि सफलता के लिए सही दिशा में अध्ययन जरूरी है। कोचिंग सेंटर के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं रीडिंग मैटेरियल का बड़ा फायदा हुआ। प्रियांशु ने बताया कि देश के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थानों में एक आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला मेरा सपना है। इस बार आईआईएम कोझीकोड ने कैट का आयोजन 24 नवम्बर को देश के 156 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रो पर किया था। इसमें करीब दो लाख 44 हजार 169 अभ्यर्थी शामिल हुए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार