कबड्डी में पहले स्थान पर रहा दुर्ग विश्वविद्यालय 

-पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय कबड्डी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हाराया मिला दूूसरा स्थान
वाराणसी। बीएचयू क्रीड़ा परिषद की ओर से पूर्वी क्षेत्र अंतरर्विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता के अंतिम चरण में विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन मैच के दौरान दो मैच खेले गए। इसमें प्रथम स्थान हेमचद्र यादव विवि दुर्ग प्रथम स्थान  पर रहा। वहीं दुसरे  स्थाने पर महात्मागांधी काशी विद्यापीठ रही। तृतीय स्थान कलकत्ता विश्वविद्यालय और चौथा  स्थान वर्धमान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। 
जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय ने काशी विद्यापीठ को 37 -24 से   पराजित किया। दुसरा मैच कलकत्ता  विश्वविद्यालय की टीम ने वर्धमान विश्वविद्यालय की टीम को 26-24 से  पराजित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों  ने प्रतिभाग किया। 
समारोह का संचालन विश्वविद्यालय की प्रो.अर्चना सिंह ने किया इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि विवि के रेक्टर प्रो.वीके शुक्ला और बतौर विशिष्ट  अतिथि चीफ प्राक्टर प्रो.ओपी राय ने विजेताओं और उपविजेताओं को  पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में कुल 38 टीम्स ने प्रतिभाग किया। सभी मैचों में निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के निर्णायक गण उपस्थित  रहे। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ  के महासचिवराजेश सिंह तकनीकी चेयरमैन के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन सचिव कविता वर्मा ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं  उपाध्यक्ष विश्वविद्यालय क्रीडा  परिषद प्रो.डीसी राय ने सभी का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन विवि महासिचव विवि क्रीड़ा परिषद बीएचयू प्रो.बीसी कापड़ी ने दिया। इस अवसर पर प्रो.नेमा, प्रो.निर्मला होरो और डा.मीनू लाकरा आदि उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार