काशी विद्यापीठ के शिक्षक की दो पुस्तकों का लोकार्पण

काशी विद्यापीठ के शिक्षक डा.सुनील मिश्र की दो पुस्तकोंं-सामाजिक अनुसंधान व सांख्यिकी और रीलिजिएस सेट एंड कल्चरल डावर्सिटी ने मचाई धूम



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। विश्व पुस्तक मेले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षक डा.सुनील मिश्र की दो पुस्तकों का शनिवार को लोकार्पण हुआ। ये पुस्तकें हैं-सामाजिक अनुसंधान व सांख्यिकी और रीलिजिएस सेट एंड कल्चरल डावर्सिटी। दोनों पुस्तकों को पाठकों ने हाथो-हाथ लिया।


नई दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। इससे पहले श्री मिश्र की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें सामाजिक अपराध शास्त्र एवं दंड शास्त्र, समाजशास्त्र एक दृष्टि, भारतीय समाजिक व्यवस्थाः एक समग्र अवलोकन को विद्यार्थियों और शोधार्शियों ने काफी सराहा है।


पुस्तक विमोचन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ये पुस्तकें सामाजिक विषयों पर विद्यार्थियों व पाठकों का मार्गदर्शन करेंगी। काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में रिसर्च एसोसिएट डा.मिश्र ने कहा कि भविष्य में वो ऐसी पुस्तकों की रचना करेंगे, जो विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हो सके। मेले में इन दोनों पुस्तकें निखिल पब्लिकेशन्स आगरा के स्टाल पर लोकार्पित की गईं। इस मौके पर डा. स्वाति, एस. मिश्र, सुमित सिंह, संतोष यादव, मदन मोहन शर्मा, अलका सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार