काशी में ‘विलेज टूरिज्म’ को बढ़ावा देने को लेकर हुआ मंथन 


टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में पर्यटन कारोबार से जुड़े विभिन्न लोगों ने दिये सुझाव


वाराणसी में विदेशी दूरिस्ट की घटती संख्या को लेकर जतायी चिंता, सकारात्मक पहल की मांग


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। काशी में पर्यटन विकास की संभावना और वर्तमान में आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन ने वरुणापुल क्षेत्र स्थित एक होटल में बैठक की। इस मौके पर ट्रेड से जुड़े लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हुए कई सुझाव भी दिये। 
मीटिंग में जनपद प्रमुख ट्रेवल एजेंट्स, टूर गाइड्स, होटल व्यवसायी, कुछ एयरलाइंस के प्रतिनिधि और हैंडीक्राफ्ट कारोबारी शामिल थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद वाराणसी में विदेशी पर्यटकों में कमी आ रही है। जबकि देशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। 
विदेशी टूरिस्ट की आमद कम होने का मुख्य कारण काठमांडू-वाराणसी की महत्वपूर्ण फ्लाइट का बंद होना है। वहीं, वाराणसी-आगरा की डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है। बैठक में शामिल लोगों ने काठमांडू की डायरेक्ट फ्लाइट दोबारा शुरु करने और आगरा-वाराणसी के बीच तेजस एक्सप्रेज ट्रेन चलाने की मांग की। 
महासचिव प्रदीप राय ने बनारस में टूरिस्ट का स्टे बढ़ाने के लिए पर्यटक स्थलों की संख्या बढ़ाने और कुछ विशेष कार्यक्रम आरंभ करने पर जोर दिया। अन्य लोगों ने विलेज टूरिज्म को प्रोत्साहित करने का सुझाव देते हुए कहा कि जल्द ही एक टीम गठित कर मॉडल गांवों को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की कोशिश होगी। इस अवसर पर कई अन्य सुझाव भी दिये गयै। 
बैठक में पंकज सिंह, अंकित मिश्र, विवेक सिंह, अमित शुक्ल, प्रदीप डेनियल, जीतेंद्र सिंह, रेहान खान, राजेश शर्मा, राहुल सिंह, अनुभव भट्टाचार्य, योगेश कुमार, अनिरुद्ध, उद्धव, देवेश अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह व संतोष सिंह आदि रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार