कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी विधायक साधना, बांटे पर्चे
सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक का नहीं होगा अहित-साधना सिंह
जनसंदेश न्यूज
चंदौली। जनपद के मुगलसराय जीटी रोड पर रविवार को विधायक साधना सिंह व चेयरमैन नगर पालिका परिषद संतोष खरवार सहित सभासदों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को नगर में #CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विधायक साधना सिंह ने कहा कि #CAA 2019 (नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019) से किसी भी भारतीय नागरिक का किसी भी प्रकार का अहित नहीं होना है जैसा कि भारत सरकार ने भी आश्वस्त किया है कि आज के विभाजित वैश्विक परिहसय में यह एक अनुपम उदाहरण है, जिसमें धर्म के आधार पर भारत विभाजन का दंश झेल रहे अगणित परिवारों के मानव अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करेगी।
मौके पर मुख्य रूप से अखिल पोद्दार राणा प्रताप सिंह, आलोक वरूण, राहुल जायसवाल, अजय कुमार मानू, डब्बा तिवारी, कुंदन सिंह, ज्योति जायसवाल, किरन शर्मा, अशोक सोनकर, मनीष गुप्ता, विवेक सिंह, बुल्लू यादव, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।