जिले में शुरू हो गया गैर संचारी स्क्रीनिंग अभियान, आप भी कराएं तत्काल जांच 


पहले दिन महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर कराई गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग
30 वर्ष के उपर के सभी की होगी निःशुल्क जाँच 



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के और आयुष्मान भारत के तहत 16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक चलने वाले गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान की 22 हेल्थ वेलनेस सेंटरों 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर शुरुआत हो गई है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि गैर संचारी रोग आज के समय में तेजी से पांव पसार रहे है। इस समस्या को दूर करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप केंद्रों पर आरोग्य केंद्र बनाये गये है। इसमे सभी जांच पूरी तरह से निःशुल्क है। कोई गैर संचारी रोग के पाये जाने पर उनका पूरी तरह से निशुल्क ईलाज सरकार द्वारा कराया जायेगा।   
डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि गैर संचारी रोगों के बढ़ते बोझ और प्रमुख पुरानी गैर संचारी बीमारियों के समान जोखिम को देखते हुए, भारत सरकार ने इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रोत्साहन और रोग निवारण, गांव स्तरों पर एनसीडी सेल की स्थापना के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर जोर है। इसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह का कैंसर, छाती का कैंसर और बच्चेदानी का कैंसर है। 



गैर संचारी रोग देश में मृत्यु का प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं और कुल मौतों में इन रोगों से मरने वालों का अनुपात 42 प्रतिशत से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार गैर संचारी रोगों के कारण शहरी और ग्रामीण, दोनों ही आबादियों में रुग्णता एवं मृत्यु-संख्या में चिंताजनक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। 
डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान की 22 हेल्थ वेलनेस सेंटरों, 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर एक साथ इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसमें पहले दिन कुल 93 लोगों की जांच की गई, जिसमें 56 पुरुषों व 37 महिलाओं ने अपना जांच कराया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार