जर्मन दंपती सड़क दुर्घटना में घायल


- पुलिस ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती


मनोज श्रीवास्तव


रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर शनिवार को मालवाहक पिकअप से धक्का लगने से विशेष साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले जर्मन दम्पत्ति रिचर्ड हेल्मन व उनकी पत्नी जूलियन तोबीह घायल हो गए। मौके पर राहगीर ने विदेशी मेहमानों की देखभाल में कोई कसर नही छोड़ी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पतला में भर्ती कराया।  सूजाबाद चौकी प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मैजिक और चालक दोनों को पकड़ लिया गया है ।


बीते कई महीनों से जर्मन दम्पती साइकिल से भारत के कई शहरों में घूमते हुए बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे। बीते दो दिनों तक वाराणसी के विभिन्न स्थलों को देखने के बाद जर्मनी के जेम्समोर्ड शहर निवासी रिचर्ड हेल्मन व उनकी पत्नी जूलियन तोबीह दोपहर में दोनों डबल सीट साइकिल से कोलकाता के लिए निकले थे।राजघाट पुल से उतरते समय अनियंत्रित होकर उनकी साइकिल सामने खड़े मैजिक से टकरा गयी। जिसके बाद दोनों को चोटें आयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा