जंसा क्षेत्र में अलाव नहीं
जंसा क्षेत्र में अलाव नहीं
जंसा। स्थानीय क्षेत्र के प्रमुख स्थान जंसा चौराहा, अकेलवा, बड़ौदा, गोराई, सत्तनपुर, रामेश्वर, हाथी, सिहोरवा आदि इलाकों में प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। इस भीषण शीतलहरी में भी अलाव न जलने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की इस प्रचंड शीतलहरी को देखते हुए मुख्य चट्टी-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करायी जाय ताकि आमलोगों को भीषण ठंड से राहत मिल सके।