जमीन के विवाद में मारपीट, तीन घायल

 


एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के चौकियां (कपसेठी) गांव में जमीन के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने अशरफ अंसारी के दरवाजे पर रविवार को चढ़कर बांका और लाठी डंडे से परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


जानकारी के अनुसार  अशरफ अंसारी व शेखावत अंसारी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर रविवार को सुबह शेखावत अंसारी के पक्ष के लोग अशरफ अली के दरवाजे पर चढ़ आए और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में यूनूस अंसारी को सर में गंभीर चोट लगी है। आरोप है कि हमलावरों ने अशरफ अली उनकी पत्नी सरवरी बेगम से भी मारपीट की है।  घायलों को पास के ही पीएचसी में भर्ती कराया गया।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार