जमीन के विवाद में मारपीट, तीन घायल

 


एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के चौकियां (कपसेठी) गांव में जमीन के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने अशरफ अंसारी के दरवाजे पर रविवार को चढ़कर बांका और लाठी डंडे से परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


जानकारी के अनुसार  अशरफ अंसारी व शेखावत अंसारी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर रविवार को सुबह शेखावत अंसारी के पक्ष के लोग अशरफ अली के दरवाजे पर चढ़ आए और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में यूनूस अंसारी को सर में गंभीर चोट लगी है। आरोप है कि हमलावरों ने अशरफ अली उनकी पत्नी सरवरी बेगम से भी मारपीट की है।  घायलों को पास के ही पीएचसी में भर्ती कराया गया।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा