जहर खाने से हुई थी आॅटो चालक की मौत 



पीएम रिपोर्ट में खुलासा, हत्या के प्रयास में दर्ज हुआ था मुकदमा 
जनसंदेश न्यूज 
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में सुनील गिरी के मौत के तीसरे दिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद दूसरा मोड़ ले लिया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार आॅटो चालक सुनील गिरी की मौत जहर खाने से हुई। जबकि घरवालों ने इस मामले में पट्टीदारों को आरोपी बनाया था। 
आॅटो चालक और उसके पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा है। 
इसी दौरान विगत गुरुवार की अलसुबह घर के सामने स्थित एक अहाते के मड़हे में वह औंधे मुंह मृत अवस्था में मिला था। मृतक के भाई के तहरीर पर सुनील ने अपने पांच  पट्टीदारों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।  लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर सनवर अली ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस विसरा सुरक्षित कर  विशेषज्ञों से सलाह और रिपोर्ट को  लेकर आगे की कार्यवाही करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा