जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही भेलूपुर पुलिस

 


शिक्षक ने तमंचे के बल पर संविदाकर्मी से जुड़वाया था बिजली


80 हजार रुपये बकाया होने पर 18 जनवरी को बिजली काट दी


वाराणसी। बकाया होने पर काटी गई बिजली को पिस्टल के बल पर दोबारा जुड़वाने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है। जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। यह हाल तब है जब एक सरकारी विभाग की ओर से तहरीर दी गई है।


दुगार्कुंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 80 हजार रुपये बकाया होने पर 18 जनवरी को बिजली काट दी गई थी। विद्यालय के शिक्षक ने 20 जनवरी को पद्मश्री चौराहे पर बने शिकायत कक्ष में मौजूद संविदा कर्मचारी अशोक प्रजापति पर पिस्टल तान दी थी। इसके बाद जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए थे और बिजली का तार जुड़वाया था। इस मामले में संविदा कर्मचारी व अवर अभियंता भदैनी ने केस दर्ज करने के लिए भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी। सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने भी इंस्पेक्टर से केस दर्ज करने के बाबत बात की थी। इसके बावजूद अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है। मामले में इंस्पेक्टर राजीव रंजन का कहना है कि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार