जांच करने पहुंची पुलिस के लौटते ही दो पक्षो में जमकर मारपीट


कहिनौर गांव में विगत दिनों हुई थी मारपीट 
सुरक्षा की दृष्टि से लगाये भारी पुलिस फोर्स



जनसंदेश न्यूज
मऊ। सरायलखंसी थाना के कहिनौर गांव में विगत दिनों हुई मारपीट में छानबीन करने सीओ सिटी पहुंचे। जांच कर पुलिस अधिकारियों के जाते ही दो पक्षों में आपस में गाली-गुफ्ता होने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन घायल हो गये। इसके बाद एक पक्ष द्वारा रास्ता जाम कर दिया गया। 
 जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये गये। स्थानीय निवासी ने बताया कि गत दिनों आपस में हुई लड़ाई के बाद एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी जांच के लिए प्रशासन की टीम आई थी। जांच के बाद जाते ही दो पक्षों में वाद-विवाद के साथ ही पथराव शुरु हो गया। तत्परता दिखाते हुए प्रशासन गांव में दल-बल के साथ डेरा डाल दिया। देर शाम तक स्थिति तनाव पूर्ण नियंत्रण में बनी रही। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार