इस मुख्यमंत्री का दावा, पीएम मोदी और अमित शाह के बीच है आतंरिक विवाद


बोलें, दोनों के विवाद में जनता को रहा है बुरा हाल



जनसंदेश न्यूज 
छत्तीसगढ़/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच आतंरिक विवाद चल रहा है, जिसे जनता झेल रही है। यह समय अमित शाह का है, पीएम नरेन्द्र मोदी का नहीं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि पांच सालों में पीएम मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसी चीजे लाए, लेकिन पिछले सात महीने अमित शाह के हैं, जिन्होंने जो सीएए, एनआरसी और 370 खत्म करने का कानून लाए। 
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि कोई एनआरसी लागू नहीं होगा, और दूसरी तरफ अमित शाह इस पर अडिग बने हुए है, अब कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ। लेकिन यह देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि दोनों के बीच आतंरिक विवाद चल रहा है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है, देश अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है, बेरोजगारी चरम पर है, लोगों की आय लगातार घट रही है, जनता पूरी तरह से त्रस्त है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार