इन दो बीजेपी सांसदों के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने के बाद अब चुनाव प्रचार पर भी लगा रोक


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में विवादित भाषण देना बीजेपी सांसद व मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) व प्रवेश वर्मा (Prwesh Varma) को भारी पड़ गया। चुनाव आयोग (EC) ने दोनों नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। अनुराग ठाकुर के ऊपर 72 तो प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। 
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विवादित नारे लगवाएं थे। वहीं प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद विपक्षी दलों ने दोनों नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। 
इसके बाद बीते 28 जनवरी को चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसके एक दिन बाद दोनों नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाने का भी आदेश दिया था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा