ICC Awards 2019 : रोहित व विराट को प्राप्त हुआ यह अवार्ड, कुछ ऐसा था दोनों का रिएक्शन


जनसंदेश न्यूज
वाराणसी/नईदिल्ली। (ICC Cricket Council Award 2019) आईसीसी क्रिकेट कौसिंल अवार्ड 2019 की घोषणा बुधवार को हुई। जिसमें पूरे साल अपने बैटिंग से प्रशंसकों का दिल जीतने वाले भारतीय विस्फोटक ओपनर (Rohit Sharma) रोहित शर्मा को आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर (Ben Stork) बेन स्टोक्स को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं भारत के कप्तान (Virat Kohali) कोहली स्पिरिट ऑफ क्रिकेट सम्मान से सम्मानित हुए। कप्तान विराट को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान भी चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मार्नस लाबूशेन को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
यह आईसीसी क्रिकेट कौसिंल अवार्ड 2019 के विजेता


2019 आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर अवॉर्ड- रिचर्ड इलिंगवर्थ
2019 आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंसः दीपक चाहर (6/7 बांग्लादेश के खिलाफ)
2019 आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयरः मार्नस लाबूशेन
2019 आईसीसी मेंस असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः काइल कोएट्जर
2019 आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेटः विराट कोहली (वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ के लिए दर्शकों से ताली बजाने के लिए कहने के लिए)
2019 आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयरः रोहित शर्मा 
2019 आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः पैट कमिंस
2019 आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयरः बेन स्टोक्स
2019 मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयरः मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबूशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वॉटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लायन।


आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने के बाद रोहित ने कहा कि इस तरह से आपकी मेहनत को सराहा जाए तो अच्छा लगता है। हमने टीम के तौर पर 2019 में जो प्रदर्शन किया उससे खुश हैं। हम इससे बेहतर कर सकते थे, लेकिन हमारे पास काफी कुछ पॉजिटिव रहा। वहीं कप्तान कोहली स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का खिताब जीतने के बाद कहा कि ये कुछ ऐसा था जो खेल में खिलाड़ियों के बीच होना ही चाहिए। मुझे नहीं लगता कोई भी इंसान जब ऐसी परिस्थिति से बाहर आए तो उसको लेकर उसका फायदा उठाया जाना चाहिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार