हेड कांस्टेबल और सिपाही को रिश्वत मांगना पड़ा मंहगा, निलंबित


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। पैरोल के मामले में रिपोर्ट लगाने के लिए पैसा मांगना भेलूपुर थाने की दुगार्कुंड पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल और सिपाही को महंगा पड़ गया। शिकायत  के आधार पर जब एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो बात पुष्टि हो गई। जांच में मिली रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने बुधवार को हेड कांस्टेबल रामविचार व सिपाही रामकिशुन को निलंबित कर दिया।दोनों के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।


वहीं, मातहत कर्मचारियों पर नियंत्रण न रख पाने के आरोप में चौकी प्रभारी दुगार्कुंड त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले और उसे प्रश्रय देने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार