हस्तकला शिल्पियों को वोकेशनल सम्मान
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल की ओर से रविवार को मलदहिया स्थित एक होटल में आयोजित एक समारोह में हस्तकला शिल्पियों को रोटरी वोकेशनल सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पद्मश्री डा.रजनीकांत एवं रो.संजय अग्रवाल (डिस्ट्रीक गवर्नर) दीप प्रज्जवलन एवं रो.यू.एस.पोद्दार द्वारा क्लब के प्रेसीडेंट रो.संजय गुप्ता को कालर पहनाने के बाद राष्ट्रगान से हुआ।
रोटरी वोकेशनल सम्मान समारोह के मौके पर डिस्ट्रीक गवर्नर रो.संजय अग्रवाल एवं प्रेसीडेंट रो.संजय गुप्ता द्वारा पद्मश्री डा.रजनीकांत को रोटरी वोकेशनल सम्मान से प्रदान किया गया। साथ ही दिव्या उपाध्याय, सलमा बानो, शालिनी यादव, शिवानंद मौर्य, अनिल कसेरा, महेश कुमार मौर्य, शशिकांत राजभर, इम्तियाज अहमद को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन रो. श्रीनारायण खेमका ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रो.संजय गुप्ता, सचिव रो.अमित अग्रवाल, रो. पूनम अग्रवाल , रो. अंजली गुप्ता , रो.अजीत मेहरोत्रा, रो.डा.अरूण कुमार गुप्ता, रो.शिव कुमार अग्रवाल, श्रीमती सुशीला अग्रवाल, रो प्रदीप अग्रवाल, रो.मनोज जाजोदिया एवं रो.श्याम सुंदर प्रसाद आदि रहें।