Happy Brithday : पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, अब कर रहे हैं यह काम.......


सात दिनों तक अंतरिक्ष में रहे थे राकेश शर्मा



वाराणसी। विश्व के 138वें व भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री #rakeshSharma (राकेश शर्मा) का आज जन्मदिन है। पंजाब के पाटियाला में 13 जनवरी, 1949 को उनका जन्म हुआ था। 2 अप्रैल 1984 को इन्होंने सोवियत संघ के बैकानूर से सोयूज टी- 11 अंतरिक्ष यान से दो अन्य अंतरिक्ष यान के कमांडर वाई. वी मालिशेव और फ्लाइट इंजनियर जी.एम स्ट्रकोलॉफ अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सोवियत स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी और सात दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहे। 
भारतीय वायुसेना में उनको 1970 में पायलट के तौर पर कमिशन किया गया। इसी दौरान उन्हें भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका मिला। हुआ यूं कि 20 सितंबर 1982 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ के जरिए इन्हें अंतरिक्ष एजेंसी इंटरकॉस्मोस के अभियान के लिए चुना गया। 
देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया गया उनका जवाब काफी मशहूर हुआ था। दरअसल इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि भारत बाहरी अंतरिक्ष से देखने में कैसा लगता है। इस पर राकेश शर्मा ने जवाब दिया था, ‘सारे जहां से अच्छा’।
वर्तमान में राकेश शर्मा तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के हिल स्टेशन कूनूर में बस गए हैं। वह कुछ समय वहां रहते हैं तो कुछ समय बेंगलुरु। शैक्षिक संस्थानों में उनको लेक्चर के लिए आमंत्रित किया जाता है। वैसे वह मीडिया और प्रचार से काफी दूर रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी है। उनका बेटा कपिल फिल्म निदेशक है और बेटी कृतिका मीडिया आर्टिस है। उनकी बायॉपिक भी आने वाली है जिसका नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार