ग्राम प्रधान ने डीएम से लगाई जानमाल के सुरक्षा की गुहार
जनसंदेश न्यूज
कोपागंज/मऊ। विकास खंड के ग्राम पंचायत गौहरपुर के ग्राम प्रधान गौरीशंकर सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया कि पिछले 26 दिसम्बर की रात्रि जान मारने की नियत से गांव के दुर्गा मंदिर के पास तीन लोग रिवाल्वर लेकर घात लगाए उसका इंतजार कर रहे थे। तीनों का इरादा भांप मंदिर का पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस और डायल 112 पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस चौकी प्रभारी और डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस के आने की भनक मिलते ही तीनों वहां से भाग निकले, जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। बताया कि गांव के ही दो व एक अज्ञात के विरुद्ध मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में आईपीसी की धारा 147, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी न होने से दहशत में है।