ग्राम प्रधान, ग्रापंस व बीडीसी के 138 खाली पदों के लिए 3 फरवरी को होगा मतदान


23 व 24 जनवरी को नामांकन-पत्र दाखिला, नाम वापसी 28 को


संबंधित विकास खंडों में तैनात किये गये आठ निर्वाचन अधिकारी




जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत के खाली चल रहे पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा हुई है। जिसके तहत कुल 138 रिक्त पदों के लिए तीन फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। 
इस उपचुनाव में सभी विकास खंडों को मिलाकर कुल 133 ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पदों के अलावा ग्राम प्रधान के तीन पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पदों के लिए वोटिंग होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 23 व 24 जनवरी को पूर्वाह्न दस बजे से सायं चार बजे तक पर्चा दाखिला चलेगा। 27 को पूर्वाह्न दस बजे से नामांकन-पत्रों की जांच होगी। 28 को नाम वापसी पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक और उसके बाद चुनाव चिह्न वितरण किया जाएगा। तीन फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि काउंटिंग पांच फरवरी को होगी। 
सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कौशल राज शर्मा ने इस बाई इलेक्शन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने के निर्देश दिये हैं ताकि आमलोगों को उपचुनाव की जानकारी मिल सके। मतदान को छोड़कर पर्चा दाखिला से लेकर मतगणना तक के सभी कार्य संबंधित विकास खंड मुख्यालयों पर होंगे। 
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाकवार ग्राम पंचायत सदस्यों के अंतर्गत आराजी लाइन में 35, काशी विद्यापीठ में 13, चिरईगांव में 26, चोलापुर में 12, पिंडरा में आठ, बड़ागांव में 17, सेवापुरी में 16 और हरहुआ विकास खंड में छह पद खाली चल रहे हैं। इसी प्रकार काशी विद्यापीठ ब्लाक के बखरिया, पिंडरा विकास खंड के चकरमा और हरहुआ ब्लाक के पुआरीखुर्द में ग्राम प्रधान के एक-एक पद रिक्त हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के खाली पद चोलापुर ब्लाक के मोलनापुर एवं श्रीकंठपुर तथा गड़सरा द्वितीय में खाली हैं।
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार