गूगल कस्टमर के हैंडलर ने मांगा गारंटर के बैंक का नाम और खाता नंबर, दो खातों से उड़ा लिए 67 हजार रुपये, पढ़े कैसे....
जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला निवासी दो युवकों के बैंक खातों से साइबर उचक्कों ने 67 हजार रुपये उड़ा लिए। जब दोनों लोगों के मोबाइल पर पैसा निकालने का मैजेस आया तो वें हैरान रह गए। उन्होंने संबंधित बैंकों में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस को भी लिखित शिकायत दी।
बता दें कि धतुरी टोला निवासी धनंजय सिंह का बचत खाता इलाहाबाद बैंक के बैरिया शाखा में है। वह अपना पैसा मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने घर के किसी सदस्य के खाते में ट्रांसफर करना चाहते थे, किंतु नहीं हो पा रहा था। तब धनंजय सिंह ने इलाहाबाद बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। जिसके बाद वहां से गूगल कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं गई।
जिसके बाद उन्होंने गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर 6289795736 पर बात की। जहां से किसी अन्य गारंटर का भी खाता संख्या व बैंक का नंबर मांगा। तब उन्होंने अपने पट्टीदार अभय कुमार सिंह के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स शाखा बैरिया का बचत खाता संख्या दे दिया गया। जिसके तुरंत बाद धनंजय सिंह के खाते से 20 हजार व अभय सिंह के खाते से 47 हजार रुपये मोबाइल बैंकिंग के जरिए उड़ा लिए गए। जिसके बाद दोनों के होश उड़ गए। धनंजय सिंह ने बताया कि उनके एकाउंट का लिमिट 20 हजार ही थी, इसलिए एक दिन में उसमें से 20 हजार रुपये ही निकाले गए, जबकि अभय के खाते में 47 हजार 50 रुपये थे। जिसमें से 47 हजार रुपये निकाल लिया गया।
एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया का नारा देकर बैंकों में कैशलेस लेनदेन को अपनाने के लिए बार-बार प्रचार-प्रसार तो कर रही है किंतु साइबर ठगों व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जरूरी उपाय नहीं कर रही है। जिससे आए दिन सीधे-सादे ग्रामीण अपना खून पसीने की कमाई गंवा बैठते है। आरोप है कि इस ठगी में किसी न किसी स्तर पर बैंक का भी कोई कर्मचारी मिला हुआ होती है। जिसकी जांच नहीं होती, क्योंकि ठगी के शिकार अधिकतर लोग गरीब व ग्रामीण होते हैं।