घरेलू कलह के चलते वृद्ध ने गंगा में लगाई छलांग

-घायल अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती
जनसंदेश न्यूज 
रामनगर । सामने घाट पक्का पुल पर सोमवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब नगर के वारीगड़ही निवासी सुभाष (60) ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान घाट किनारे मौजूद मल्लाहों ने उसे अचेतावस्था में नदी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख नरेश कुमार सिंह ने लोगों के सहयोग से उसे एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि पत्नी के वियोग में वृद्ध ने यह कदम उठाया था। बताया कि पत्नी कहीं चली गई थी तब से वह काफी परेशान था।  जबकि परिजनों का कहना है घरेलू कलह से परेशान होकर उसके ये कदम उठाया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार