घर में घूसे चोरों ने तीन लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण उड़ाए


जाते-जाते घर की छत पर शौच भी कर गये चोर



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। घर के पीछे बनीं बाउन्ड्री के सहारे दर्जनों की संख्या में घर के अंदर प्रवेश के किये चोरों ने तीन लाख नगदी समेत लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हो गये। चोर इतना बेखौफ थे कि जाते-जाते घर की छत पर शौच करके फरार हो गये। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित के घर फरवरी माह में लड़की की शादी पड़ी हुई थी, जिसकी तैयारियों के बाबत परिजनों ने पैसे इकठ्ठा किये हुए थे।
सूचना के मुताबिक शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित दांदूपुर ईसाई बंगले के पीछे लालजी यादव पुत्र स्व शिवनाथ यादव अपने चार भाइयों के साथ घर पर रहते है। बीती रात चोर दर्जनों की संख्या में घर के पीछे बने बाउन्ड्री के सहारे छत पर चढ़कर घर मे घुस गये। अंदर घुसकर चार-चार कमरों का ताला तोड़कर घर में घुसे। 
घर मे रखी हुई चार-चार आलमारी का ताला तोड़ते हुए आठ बक्से को तोड़ते हुए उसमें रखा हुआ तीन लाख रुपये नगदी समेत आभूषण व अन्य वस्तुओं पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए आराम से निकल गये। चोरी का पता लगने पर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस समेत चाँदमारी चौकी प्रभारी राजेश सिंह मौके ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार