घर जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के राम सरोवर के पास एक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बड़ागांव थाना चुनार निवासी शीतला प्रसाद मंगलवार की शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था। अभी वह राम सरोवर के पास पहुंचा ही था कि विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी चुनार राजीव मिश्रा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।