गौशाला में गायों को पुआल पुट्टी खिलाते देख भड़के विधायक


गौ संरक्षण केन्द्र पर खामियों को देख चढ़ा पारा
चेताया, अगली बार खामियां मिलीं तो निलंबन तय




जनसंदेश न्यूज
भदोही। पिपरिस स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर गुरुवार को अचानक एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को साथ लेकर पहुंचे विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। विधायक के औचक निरीक्षण में वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर कई खामियां पायी गयी। जिसपर विधायक भड़क गए। 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि केंद्र पर कई दिनों से गायों का मल नहीं उठा था। चारों तरफ गन्दगी ही गंदगी फैली थी और कई गाय बीमार होकर वहां पड़ी थी। इस ठंड के सीजन में गायों को गंदगी के बीच देख विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी बहुत ही ज्यादा नाराज दिखे। मौजूद कर्मचारियों से गायों को खिलाने पिलाने के लिए भूसा की जगह पुआल की पुट्टी खिलाने पर भड़क गए। 
पूछा कि पुआल की पुट्ठी ठंडा करती है, ये जानते हुए भी उनको इस सीजन में भी भूसा की जगह पुआल की पुट्ठी क्यों खिलाई जा रही है। विधायक ने पुनः 25 जनवरी तक गौशाला का निरीक्षण करने की बात कही और चेताया कि दुबारा इसी तरह की गंदगी दिखी तो सभी का निलंबन तय है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार