गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पुलिसकर्मी बनकर घूमता था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पुलिसकर्मी बनकर घूम रहा युवक मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नाका पुलिस ने शातिर अतुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से कंप्यूटर ऑपरेटर का एक फर्जी आई कार्ड, पुलिस वर्दी की पैंट और बेल्ट बरामद हुई है। 
नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि मूलरूप से बांदा के कमसीन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव का रहने वाला युवक अतुल कुमार सिंह पिछले कई सालों से नोएडा में रह रहा था। सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जीआरपी लाइन के पास फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक युवक घूम रहा है। जिसके बाद उपनिरीक्षक फनीस कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अतिबल सिंह और आरक्षी सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार किया। 
पूछताछ की गई तो उसने खुद को कंप्यूटर ऑपरेटर बताते हुए आई कार्ड दिखाया। पड़ताल करने पर आई कार्ड फर्जी निकला। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। अतुल ने बताया कि वह अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रभावित करने और बस व ट्रेन में फ्री में यात्रा करने के लिए खुद को पुलिसकर्मी बताता था। उसने बताया कि चार साल से वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर मुफ्त में घूमता-फिरता था।
अतुल ने बताया कि उसकी गर्ल फ्रेंड आईटी कॉलेज में पढ़ती है। उससे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। चैटिंग के दौरान छात्रा को प्रभाव में लेने के लिए उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। उसने अपनी बहादुरी के कई फर्जी किस्से छात्रा को सुनाए। छात्रा से उसका करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार