गंगा यात्रा पर बनारस कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कसा तंज, बताया, सरकार के इवेंट मैनेजमैंट का नया संस्करण


पूर्व विधायक अजय राय ने आयोजन पर खड़े किये सवाल


कहा: गंगा को लेकर सफेद झूठ परोसने के लिए मंत्रीगण निकले हैं सैर पर


जनता के पैसे से जनता को ही भरमाने का सरकारी अभियान बेहद शर्मनाक



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने भाजपा शासन की गंगा यात्रा पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपने एक वक्तव्य में कहा है कि देश में नागरिकता कानून पर भरमाने के फ्लाप सरकारी अभियान के बाद बीजेपी सरकार की गंगा यात्रा बुनियादी जनसमस्याओं से जनमत को भरमाने के इवेंट मैनेजमेंट का नया संस्करण है। 
श्री राय ने कहा है कि जिस गंगा में ढाई दर्जन से ज्यादा गंदे नाले काशी में ही उत्सर्जित होना खुली सच्चाई है, उसे लेकर जनता के पैसे से जनता को ही भरमाने का सरकारी अभियान बेहद शर्मनाक है। गंगा यात्रा को लेकर जनता में न तो उत्साह है और न ही आकर्षण। 
श्री राय ने आरोप लगाया है कि सत्ता की धौंस में स्कूली बच्चों को मंत्रियों के स्वागत में हर जगह देर तक खड़ा रखा जा रहा है। जीवन की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे आमलोग अब ऐसी सरकारी राजनीतिक ब्रांडिंग की प्रोपोगंडा राजनीति के भाजपाई हथकंडों ऊबने लगे हैं। 
श्री राय ने कहा है कि कई तरह की आपदाओं के बीच किसानों की धान की फसल किसी प्रकार अन्नदाताओं के घर तो आ गयी लेकिन वह एक हजार रुपये कुं. में भी नहीं बिक पा रही है। सरकारी क्रय केंद्रों ने ठीक से काम नहीं किया। वहीं, उन केंद्रों को हर वर्ष से एक महीना पहले ही बंद करने की घोषणा हो गई। बरसात में पकी फसल फंसने से भारी नुकसान हुआ लेकिन प्रीमियम हड़प रही बीमा कंपनियों ने किसानों को ठेंगा दिखाया।
श्री राय ने कहा है कि भाजपा का कोई मंत्री इन सरोकारों पर संबंधित जनता के बीच नहीं गया। अब एकबार फिर गंगा को लेकर सफेद झूठ परोसने के लिए मंत्रीगण सैर पर निकले हैं। भाजपा सरकार का मंसूबा सिर्फ यही है कि आर्थिक समस्या और महंगाई की मार जैसे मुद्दों पर चर्चा न हो और लोग मतिभ्रम का शिकार बने रहें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा