गंगा यात्रा में शामिल होने जनपद में आएंगी महामहिम राज्यपाल


विधायक व कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम के तैयारियों में कोई कसर ना छोड़ने का दिया निर्देश



जनसंदेश न्यूज
बैरिया/बलिया। महुली गंगा घाट से शुरू होने वाले गंगा यात्रा के दौरान आगामी 27 जनवरी को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन के आगमन के मद्देनजर अधिकारियो के दौरे तेज हो गये है। मंगलवार को मण्डलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ ही जिले भर के समस्त विभाग के वरिष्ट अधिकारी जय प्रकाश नगर ट्रष्ट पर पहुंच कर होने वाले कार्यक्रम व सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। 
कमिश्नर ने सभा स्थल के पास वीवीआइपी के लिए सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी व सीओ बैरिया अशोक कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वें नियमित रूप से सभा स्थल, हैलीपैड व महामहिम के अन्य जो भी कार्यक्रम है उसे रोजाना देख रेख करें तथा एक निश्चित समय सीमा से पूर्व पूरा कराएं। 
निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सीडीओ बद्री नाथ सिंह, डिप्टी क्लक्टर सर्वेश, बीएसए शिवनरायण सिंह, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, डीएफओ श्रद्धा, सूर्यभान सिंह, मन्टु बिन्द आदि मौजूद रहे।



डोर टू डोर भ्रमण कर जुटाएंगें भीड़-विधायक
कमीश्नर कनक त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेन्द्र सिंह से पूछा कि क्या विधायक जी जाड़े के मौसम में महामहिम का कार्यक्रम सुबह 09 बजे तय है तो क्या भीड़ जुट जायेगी। इस पर विधायक ने कहा कि डोर टु डोर भ्रमण कर 25 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास करुगां। वहीं डीएम ने ग्राम प्रधानप्रतिनिधि सूर्यभान सिंह से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी दी गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार