गंगा यात्रा का बनारस में होगा भव्य स्वागत, दूसरे दिन सीएम होंगे शामिल


जनपद में आज आएगी गंगा यात्रा


रजवाड़ी के प्रवेश कर विभिन्न मार्गों से होकर पहुंचेगी राजघाट


आमलोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भैंसासुर घाट पर सभा


कल अस्सी घाट से जलमार्ग से होकर रामनगर पहुंचेगी यात्रा


डीएम ने देर रात तक किया स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को बैठक कर मंगलवार को जनपद में आ रही गंगा यात्रा के लिए प्रत्येक स्तक पर चाक-चौबंद इंतजाम के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सड़क व जलमार्ग से होने वाली इस यात्रा के स्वागत स्थलों समेत जनसभा स्थल आदि पर पूरी तैयार रखने पर बल दिया है। ताकि यह कार्यक्रम पूरी भव्यता और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। 
दूसरी ओर, आयोजन को देखते हुए देर रात तक कई स्तर तैयारियां चलती रहीं। 28-29 जनवरी को जिले में होने वाली इस यात्रा के पहले दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी। दूसरे दिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मुख्य उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में 29 को योगी के आगमन को लेकर सोमवार को दिनभर असमंजस की स्थिति रही, लेकिन सूत्रों के अनुसार देर मुख्यमंत्री के 29 की सुबह अस्सी घाट पर गंगा यात्रा में शामिल होने के संकेत मिल गये। 



कमिश्नरी सभागार में सोमवार को डॉ. तिवारी ने गंगा यात्रा के लिए अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिन में 11.45 बजे गंगा यात्रा गाजीपुर से वाराणसी के रजवाड़ी में प्रवेश करेगी। विभिन्न मार्गों पर यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत होगा। अपराह्न लगभग दो बजे भैंसासुर घाट पर गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनसभा होगी। 
उन्होंने बताया कि यात्रा में सम्मिलित सदस्य पहले दिन शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8.45 बजे सर्किट हाउस से यात्रा आरंभ होकर अस्सी से जलमार्ग से रामनगर पहुंचेगी। उसके बाद चुनार रवाना हो जाएगी। डॉ. तिवारी ने गंगा यात्रा में लगाए गए अफसरों को आयोजन को लेकर सजग और संवेदनशील रहने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में सड़क मार्ग से यात्रा गुजरने के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने पर बल दिया। 
इधर, भैंसासुर घाट पर मंगलवार को होने वाली जनसभा के लिए सोमवार को भव्य मंच बनाया जा रहा था। दर्शक दीर्घा में हजारों लोगों के बैठने की प्रबंध रहेगा। घाट की सजावट करते हुए सीढ़ियों पर हरे और लाल कार्पेट बिछाए गये हैं। कई जगह नमामी गंगे की ओर से बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स लगाये गये हैं। चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार देर शाम डीएम कौशल राज शर्मा ने रिंगरोड चौराहा समेत कई उन सभी मार्गों व स्थलों का जायजा लिया जहां से होकर गंगा यात्रा प्रस्तावित है।



इन मार्गों से गुजरेगी गंगा यात्रा
मंगलवार को रजवाड़ी से प्रवेश के बाद भंदाहा कला, कैथी, मोलनापुर, चंद्रावती, बहरामपुर, गौर उपरवार, चौबेपुर, बनकट, शाहपुर, पनिहारी, नरपतपुर, उमरहा होते हुए चिरईगांव ब्लाक के रिंग रोड चौराहा, संदहा, रिंग रोड अंडर पास, सारनाथ, हवेलिया चौराहा, आरटीओ तिराहा, पहाड़िया मंडी, काली माता मंदिर, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पुलिस लाइंस चौराहा, सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट होते हुए राजघाट के भैंसासुर घाट तक।
बुधवार को सुबह आठ बजे सर्किट हाउस शुरु होकर चौकाघाट, सिगरा, अस्सी घाट तक। उसके बाद जल मार्ग से रामनगर किला तक। अगले क्रम में कामनगर चौक, सिंघापुर तिराहा, अखरी चौराहा, बच्छाव होकर चुनार रवाना।
डोमरीवासी हुए मायूस
गंगा यात्रा के तहत डोमरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रद होने से सोमवार को वहां के ग्रामीण मायूस हो गये। अबतक उत्साह में रहे गांव के लोगों में उदासी छा गयी। ग्राम प्रधान छोटेलाल पटेल  ने बताया सीएम के आगमन को देखते हुए डोमरी में बीते 20 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। गांव में सभास्थल,  पंचवटी आदि बनाये जा रहे थे। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा गांव में पहुंचे और निरीक्षण के बाद विकास  कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर विष्णु वर्धन रेड्डी, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मौर्य, राजू पटेल आदि भी रहे।



भागीरथ सर्किट के लिए जल्द बनेगा डीपीआर
प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि गंगा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ी हैं। मानव समाज के लिए गंगा लाइफ लाइन है। गंगा देश का मान बढ़ाते हुए पूरी दुनिया में पहचान दिलाती हैं। युगों से इससे मानव समाज का न सिर्फ नाता है बल्कि गंगा भारत की आत्मा और हमारी माता भी हैं। 
चौकाघाट क्षेत्र स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाल में सोमवार को अपराह्न डॉ. तिवारी सूचना विभाग की ओर से लगायी गयी गंगा यात्रा एवं विकास विषयक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह कहा। उन्होंने बताया कि 27 से 31 जनवरी तक गंगा यात्रा 27 जिले, 21 नगर निकाय, 38 ग्राम पंचायत 1358 किमी की यात्रा तय करेगी। 
इसी क्रम में गंगातट के गांवों को चिह्नित कर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उनमें गेस्ट हाउस, पार्क, पाथ-वे आदि बनेंगे। इसी उद्देश्य से गंगा किनारे बसे गांवों का भगीरथ सर्किट बनाया जाएगा। इसके लिए विभागीय अफसरों को जल्द ही डीपीआर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। भागीरथ सर्किट बनने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और संबंधित गांवो में रहने वालों का आर्थिक विकास भी होगा।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार