गंदे पानी की एक भी बूंद नहीं जाने देंगे गंगा में: मंत्री आशुतोष टंडन


आमजनता जागरूक होकर जुडे गंगा निर्मलता के कार्य में


पीएम ने नमामि गंगे में 28000 करोड़ देकर किया पुनीत कार्य रू मोती सिंह


उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे 52 एसटीपी में से लगभग सभी हो चुके हैं पूर्ण


गंगा यात्रा को लेकर नागरिकों में दिख रहा भारी उत्साह है प्रसन्नता की बात

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता है। गंगा को स्वच्छ, निर्मल तथा अविरल बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुसार यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गंगा यात्रा निकाली गयी है। इस यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। गंगा यात्रा का उद्देश्य है कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाए रखने की मुहिम में व्यापक पैमाने पर जन सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही इस पुनीत कार्य में आमलोगों का सहयोग मिल सके। 
जनपद में गंगा यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को यात्रा चुनार रवाना करने से पहले रामनगर के प्रभु नारायण सिंह राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को श्री टंडन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा में गंदे पानी की एक भी बूंद जाने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री व जिले के सांसद नरेंद्र मोदी की इस मुहिम को योगी सरकार बखूबी अंजाम तक पहुंचा रही है। प्रदेश में बनाए जा रहे 52 एसटीपी में से सभी लगभग पूर्ण हो चुके हैं। गंगा में आने वाले पानी का शोधन हो रहा है। गंगा में गिरने रहे सीवर लाइन बंद किए गए हैं।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि गंगातट के गांवों को पर्यटन की दृष्टि से गंगा गांव के रूप में विकसित करने के कार्य हो रहे हैं। उन गावों में पार्क, पाथ-वे, ओपन जिम आदि के इंतजाम होंगे। इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां से पहली बार नामांकन करने से पहले कहा था कि उन्हें किसी ने नहीं भेजा है बल्कि मां गंगा ने बुलाया है। प्रधानमंत्री अपने उस कथन को चरितार्थ करते हुए नमामि गंगे योजना में 28 हजार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाए रखने की मुहिम में पुनीत कार्य किया है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी गंगा कोई साधारण नदी नहीं बल्कि यह हमारी धर्म और संस्कृति से जुड़ी हुई हैं। गंगा यात्रा में दिख रहा जनता का उत्साह खुशी की बात है। लोग अब गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाने में प्राणपण से सहयोग करेंगे। गंगा स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बनाएंगे। आरंभ में एमएलसी डॉ. लक्ष्मण आचार्य ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित के कार्योंकी सिर्फ घोषणाएं ही नहीं की बल्कि उन्हें लागू भी किया।
कार्यक्रम में राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री गिरीश यादव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, सुशील सिंह, साधना सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, आशा गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, अनुपम गुप्ता आदि भी रहे।



चुनार रवाना हुई गंगा यात्रा
बलिया से बीते 27 जनवरी को चल रहा गत मंगलवार को वाराणसी पहुंची गंगा यात्रा बुधवार को दिन में चुनार रवाना हो गयी। रामनगर स्थित प्रभु नारायण सिंह राजकीय इंटर से चुनार रवाना हुई। प्रदेश के नगर विकास एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने परिसर में जनसभा के बाद झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बनारस से चुनार की यात्रा का नेतृत्व सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ड७ॉ. नीलकंठ तिवारी आदि कर रहे थे।



टंडन ने पौधा रोपा
राज्य के नगर विकास एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को पौधरोपण किया। रामनगर स्थित प्रभु नारायण सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के बाद गंगा यात्रा रवाना कर श्री टंडन ने कॉलेज परिसर में पौधा रोपा। उन्होंने तैबिबिया रोजिया का पौधा लगाया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार