गैस सिलेंडर में रिसाव, मचा हड़कंप

जनसंदेश न्यूज


पिंडरा। चिंतावनपुर में प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम बनते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। इस बीच विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रिसाव पर नियंत्रण पाया। तब जाकर विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। इस बीच खंड शिक्षाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।


शुक्रवार को विद्यालय में बच्चो के लिए तहरी बन रही थी।  अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। गैस तेज आवाज के साथ आग के रूप में धधकने लगी। इस घटना को देख शिक्षक बच्चों को बाहर लेकर निकल गए। रिसाव की खबर आग की तरफ क्षेत्र में फैल गई। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होने मौके पर खंड शिक्षाधिकारी को पहुंचने को कहा। हालांकि तबतक आग पर काबू पा लिया गया था।


----------------


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार