गैस सिलेंडर में रिसाव, मचा हड़कंप

जनसंदेश न्यूज


पिंडरा। चिंतावनपुर में प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम बनते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। इस बीच विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रिसाव पर नियंत्रण पाया। तब जाकर विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। इस बीच खंड शिक्षाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।


शुक्रवार को विद्यालय में बच्चो के लिए तहरी बन रही थी।  अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। गैस तेज आवाज के साथ आग के रूप में धधकने लगी। इस घटना को देख शिक्षक बच्चों को बाहर लेकर निकल गए। रिसाव की खबर आग की तरफ क्षेत्र में फैल गई। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होने मौके पर खंड शिक्षाधिकारी को पहुंचने को कहा। हालांकि तबतक आग पर काबू पा लिया गया था।


----------------


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा