एक्शन मोड में पुलिस! 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में फरार इनामिया सहित तीन गिरफ्तार
24 घण्टे के अन्दर फरार विनोद राजभर हुआ गिरफ्तार
25 हजार का था इनामियां, मौके से दो साथी फरार
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। जनपद पुलिस अब तो पूरी एक्शन मोड में आ चुकी है। शनिवार को मंेहनाजपुर थाने के बेला गांव के पास जहां पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामियां लूट गिरोह के सरगना पंकज सहित दो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी। वहीं मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर फरार हुए 25 हजार के इनामिया विनोद राजभर को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। रविवार की सुबह तरवां थाने के रासेपुर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत जीयापुर के पास उसके दो अन्य साथी बंशी व देवानन्द भी गिरफ्तार हुये। मुठभेड़ के समय अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
रविवार की अलसुबह तरवां थाने के राजेपुर और आसपास का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच आमने सामने मुठभेड़ हो गयी। शरिवार को मुठभेड़ में फरार विनोद राजभर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुठभेड़ से फरार इनामिया शातिर लूटेरा विनोद राजभर अपने साथियों के साथ बैंक लूट घटना को अंजाम देने गाजीपुर की तरफ जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जीयापुर के आसपास घेराबंदी कर दी कुछ ही देर बाद दो बाइक पर सवार कुछ लोग आते दिखे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो रुकने की बजाय पुलिस को लक्ष्य कर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरु कर दी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई क्रास फायरिंग में विनोद घायल हो गया पुलिस ने घायल विनोद पुत्र रामेश्वर निवासी असौसा सहित उसके साथी विपुल उर्फ विपिन बेनबंशी पुत्र पखंडू निवासी डहरु थाना मेंहनाजपुर, देवानन्द यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल एक लैप टाप सीडी व 16 हजार नगदी सहित असलहा व बेनबंशी के पास से एक तमंचा कारतूस सहित 25 सौ नगदी बरामद किया।
इस लूटेरी गैंग में 12 हैं सक्रिय सदस्य
जनपद में दो दिन से लगातार पुलिस मुठभेड़ में जो लूटेरी गैंग के सदस्य हत्थे चढ़े है उनके बारे में कहा जा रहा है कि यह जनपद की सबसे बड़ी लूटरी गैंग है। जिसमें आजमगढ़ ही नहीं आस पास के जनपदों के भी लूटेरे शामिल हैं। जिसमें पंकज सिंह, जीउत राजभर, विनोद राजभर, विशाल सिंह, योगेश राजभर, एसपी हरिजन, देवानन्द यादव, विपिन बेनबंशी सहित 12 सदस्य शामिल हैं।
टीम के सदस्यों की थी अलग-अलग जिम्मेदारी
लूटेरी गिरोह के इनामिया सरगना पंकज सिंह गिरोह के सभी सदस्यों को अलग-अलग काम दे रखा था कुछ रेकी करते थे तो कुछ सूचना जुटाते थे तो टीम के कुछ सदस्य घटना को अंजाम देते थे तो वहीं कुछ सदस्य लूट के पैसों को ठीकाने लगाने का काम करते थे।
बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था विनोद-एसपी
तरवां थाने के जीयापुर के पास रविवार की अलसुबह पुलिस और बदमाशों के साथ हुयी मुठभेड़ में गिरफ्तार इनामियां विनोद राजभर अपनी टीम के साथ गाजीपुर जनपद में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने का रहा था कि पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ धर दबोचा।