एक शाम सांवरे के नाम

जनस्ंदेश न्यूज 
वाराणसी। मारवाड़ी युवक समिति शिवपुर की ओर से रविवार को नव वर्ष के स्वागत में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कोलकाता से आए कारीगरों की ओर से श्री श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी कोलकाता के रंग बिरंगे फूलों से सजाई गई। अलौकिक श्रृंगार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा।  भजन संध्या में बनारस के श्री श्याम मंडल श्री श्याम भक्त मंडल स्थानीय कलाकारों की ओर से भजन प्रस्तुत किया गया। 
भजन पर नाचते हुए समाज की बेटियां साक्षी सर्राफ राधा अग्रवाल अनीता अग्रवाल व अन्य महिलाओं ने श्री खाटू नरेश को छप्पन भोग अर्पित किया । भजन प्रस्तुति पर श्रोता गण भाव विभोर होकर नाचते गाते झूमते रहे भक्तों में छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार जालान मंत्री संजय कुमार अग्रवाल अग्गू कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार पोद्दार राकेश जालान रविंद्र जालान सुरेश तुलस्यान समेत बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे व मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद रहें । 


भारत विकास परिषद ने किया मीडिया कर्मी का सम्मान


वाराणसी। भारत विकास परिषद् काशी की ओर से सत्र 2019-20 के विगत नौ माह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें मीडिया का सक्रिय भूमिका रही। जिसके लिये मीडिया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए शहर के एक दर्जन मीडिया कर्मियों का सम्मान रविवार को किया गया। रजत मोहन पाठक ने रविवार को सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी की सराहना की । 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार