एक साथ हुई छह दुकानों में चोरी, मची सनसनी

 



जनसंदेश न्यूज


पिण्डरा।  फूलपुर थाना क्षेत्र में खालिसपुर बाजार में एक ही दिन छह दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया। एक साथ हुए इस वारदात के  बाद स्थानीय दुकानदारों में भय उत्पन्न हो गया है। पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


पहला मामला खालिसपुर में विवेक राजभर के मोबाइल के दुकान का हैं जहां शटर चाड़कर तीन हजार नकदी, लॉपटाप मोबाइल चोरी कर लिया गया। दूसरा मामला  मनोज  सेठ के स्वर्ण आभूषण केंद्र का है यहां भी चोरी का तरीका वहीं था पहले शटर चाड़ी गई इसके बाद दुकान में घुसे चोरों ने आलमारी को काटने का भरसकर प्रयास किया लेकिन सफल नही हुए।


तीसरा मामला परसरा निवासी  संतोष सिंह के यहां घटी। इनके मेडिकल की दुकान में घुसे चोरों ने पांच हजार नकदी और सामान ले गए। चौथा मामला बबलू के  थोक में पान की दुकान का है यहां चोरों ने  तीन हजार रुपए का सिक्का उठा ले गए। पांचवा मामला राजू जायसवाल के यहां का है जहां इनकी दुकान से 80 हजार नकद समेत खाद्य पादार्थ चुरा ले गए। छठा और अंतिम मामला हरिओम सिंह के परचून के दुकान का हैं यहां चोरों ने तीन हजार नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिए।


एक साथ छह जगहों पर हुई चोरी से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो ये वारदात नहीं होती। हालांकि घटना की सूचना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गए है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार