दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने कहा, बनारस की पुलिस नहीं कर रही मदद
-दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई नहीं होने से है नाराज
-मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को अदालत में नहीं कर सकी पेश
-इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने का आरोप
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। दुष्कर्म के आरोपी क्राइम ब्रांच के निलंबित इंस्पेक्टर अमित कुमार को जिले की पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मेरी कुंडली खंगालने में जुटी है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को बचा रही है।
आरोप है कि नामजद मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बाद भी आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस अदालत में पेश नहीं कर सकी बल्कि उससे उल्टे सवाल जवाब किया जा रहा है। ऐसे में उसे कैसे न्याय मिलेगा।
छात्रा को न्याय दिलाने के समर्थन में आयी आरोपी इंस्पेक्टर की पत्नी को भी विभागीय दबाव डलवाया जा रहा है। अब पीड़ित छात्रा लखनऊ में मुख्यमंत्री समेत आधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की मांग करेगी।
महिला थाने में आठ जनवरी को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, मारपीट और धमकाने सहित अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित छात्रा मथुरा जिले की रहने वाली है और फरीदाबाद में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है।