दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। लक्सा थानाक्षेत्र में आठ साल की बच्ची दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी मंगल बिंद को लक्सा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना पर लक्सा पुलिस ने उसे लक्ष्मीकुंड मजदा पार्किंग के सामने पकड़ा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


मंगल बिंद पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची पतंग देने के बहाने छत पर बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची ने जब शोर मचाया तो उसने छोड़ दिया। इस मामले में मां ने लक्सा थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।


वहीं दूसरी ओर नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को लोहता पुलिस ने मंगलवार को बेदौली तिराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन उर्फ मोहम्मद शाहिद छितौनी पकवा थाना लोहता का रहने वाला है। इसके विरूद्ध लोहता थाने में 363,366 समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा