दुष्कर्म के आरोपी क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर निलंबित


-युवती की शिकायत पर महिला थाने में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-युवती के बयान और साक्ष्य के आधार होगी आगे की  अन्य कार्रवाई
-बीते साल झांसी से स्थानांतरित होकर आए थे वाराणसी


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। क्राइम ब्रांच के वाराणसी में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार को एसएसपी वाराणसी ने युवती संग दुष्कर्म के मामले में निलंबित कर दिया है। युवती की शिकायत के बाद इस बाबत महिला थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित इंस्पेक्टर को लेकर मामले का शीघ्र निस्तारण करने का भी निर्देश दिया है।
मथुरा से आई एक युवती ने बुधवार को एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। युवती का आरोप है कि 2012-13 में मथुरा में तैनाती के दौरान अमित ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब  उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
इंस्पेक्टर अमित कुमार  झांसी से स्थानांतरित होकर 2019 में वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात हुए थे। एसएसपी ने युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाने की इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। युवती के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार