दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे के लिए शव रखकर किया जाम



जनसंदेश न्यूज
बाराचवर/गाजीपुर। थाना बरेसर अन्तर्गत निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों ने शव रखकर मंगलवार को सात घंटे से अधिक समय तक जाम लगाया। मालूम हो कि मुहम्मदपुर गांव निवासी रामज्ञान चौहान (45) पुत्र पतिराम चौहान रविवार की भोर दो बजे के करीब निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर शौच करने गए थे। जहां अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से उनकी मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार की भोर चार बजे से ही शव रखकर निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। 
जाम की जानकारी मिलते ही सर्किल के सभी थाने की फोर्स पहुच गयी। मौके पर एसडीएम और सीओ ने पहुंच कर जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामिणों की बात सुने और कहा कि दुर्घटना बीमा के तहत मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपए दिलाया जाएगा। वही कार्यदायी कम्पनी की तरफ से भी मृतक के परिजनों को मदद दिए जाएंगे। उसके बाद परिजन शव को लेकर दाह संस्कार करने के लिए सुल्तानपुर घाट पर लेकर चले गये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार