दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया


घर से बाइक लेकर गेहूं पिसाने निकला था युवक
रंगदारी ना मिलने पर हत्यारोपितों ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम



जनसंदेश न्यूज 
जौनपुर। दोस्तों ने ही लापता युवक की रंगदारी ना मिलने के कारण हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था। चंदवक थाना क्षेत्र के छोटकी कोइलारी गांव निवासी लापता युवक के शव को पुलिस ने हत्यारोपितों में से एक की निशानदेही पर गाजीपुर की सीमा से बरामद किया। पुलिस फरार अन्य दो हत्यारोपितों की तलाश में जुटी हुई है। 
सूचना के मुताबिक छोटकी कोइलारी निवासी अजय कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र प्रताप उर्फ बिट्टू बीते शनिवार को घर से बाइक से गेहूं पिसाने निकला था। रविवार की सुबह मृतक के फोन से कॉल कर रंगदारी के रूप में 3 लाख रूपये की डिमांड करते हुए ना देने पर हत्या करने की धमकी दी गई।  
जिसके बाद पिता ने कोतवाली में लिखित सूचना थी। छानबीन में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के सहारे सोमवार को अमरौना गांव निवासी सोनम राजभर को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने सुरेंद्र की हत्या कर दिए जाने की बात कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गाजीपुर जिले की सीमा से सटे तरांव, करहट में नहर किनारे जमीन में गाड़े गए शव और आजमगढ़ में छिपाई गई उसकी बाइक को बरामद की। आरोपित ने खुलासा किया कि उसी के गांव के दिलीप राजभर व कोइलारी निवासी चंदन सिंह उर्फ रवि सुरेंद्र के घनिष्ठ मित्र थे। रवि के कहने पर ही तरांव में उसकी बहन की पाही पर जुटे और सुरेंद्र की हत्या कर शव गाड़ दिया। 
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपित चंदन सिंह उर्फ रवि व दिलीप की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। रवि की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का मूल कारण साफ हो सकेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार