दोस्त ही बन गया दोस्त का दुश्मन, चाकू से लहूलुहान कर उतारा मौत के घाट
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोहरौलिया मे 26 जनवरी की शाम आपसी बातचीत के दौरान पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने अपने साथी को चाकू मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे एनसीएल चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना चौकी अन्तर्गत कोहरौलिया गांव में रविवार की शाम तीन युवक मनीष, अजय व रमेश एक साथ मौज मस्ती कर रहे थे। कुछ देर बाद मनीष अपने घर चला गया। जिसके बाद अजय व रमेश मे किसी पुरानी बात को लेकर विवाद होने लगा। जो मारपीट मे तब्दील हो गई। रमेश ने गुस्से मे आकर 20 वर्षीय अजय पर चाकू से हमला कर लहूलूहान कर दिया।
घायलावस्था मे उसे एनसीएल के चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जो रास्ते मे जाते समय अजय की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ हिरासत मे लिया है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा।