दोषमुक्त भाजपा नेता ने कहा, आरोप राजनीतिक साजिश

जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में बरी हुए भदोही के पूर्व जिलाध्यक्ष व  भाजपा नेता कन्हैयालाल मिश्र ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मामले के पीछे राजनीतिक साजिश थी। कोर्ट में आरोपी पक्ष द्वारा लगाए गये सभी आरोप निराधार पाये गए और उन्हें न्याय मिला।


ज्ञात हो कि 2018 में सिगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक लॉज में युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मामला  फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला और न्यायाधीश प्रभात कुमार यादव की अदालत ने युवती द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को गलत पाया और भाजपा नेता का दोषमुक्त किया। दूसरी ओर आरोप  सिद्ध न कर पाने के कारण प्रकीर्ण वाद दर्ज कर नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार