दिनदहाड़े पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दहशत में आएं ग्रामीण
काफी देर चले मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। जनपद के मेंहनाजपुर थाना पुलिस व बाइक सवार बदमाशों के बीच बेलाकली गांव में मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से काफी देर तक चले फायरिंग में दो बादमाश घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया।
दूसरी तरफ गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के गांव में दहशत व्याप्त हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नारेंद्र प्रताप सिंह ने हालात का जायजा लिया।