धर्मांतरण की सूचना पर मचा हड़कंप, एक हिरासत में
पकड़े गये व्यक्ति पर ग्रामीणों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
जनसंदेश न्यूज
मऊ। जनपद के मधुबन थानान्तर्गत दुबारी मल्लाहटोली में धर्मांतरण की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पकड़े व्यक्ति पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है। हालांकि मौके पर प्रार्थना करने वाले लोगों ने इससे साफ इनकार किया है।
बता दें कि दुबारी मल्लाहटोली में इसके पहले भी कई बार प्रार्थना सभाएं और अन्य धार्मिक क्रियाकलाप होते रहते है। जिसमें काफी लोग एकत्रित होते है। हालांकि इसी जगह पर पहले भी धार्मिक विवादों को देखते हुए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जहां पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई तय है।