धरी रह गई तैयारियां, सांसद रवि किशन के पिता की त्रयोदशी में नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
जनसंदेश न्यूज
जौनपुर। गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन के पिता की त्रयोदशी में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या दो बजकर 40 मिनट पर कार्यक्रम तय था। जिसको लेकर प्रशासन से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की थी, लेकिन उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन के घर केराकत क्षेत्र के बिसुई बराई गांव में पहुंचना था। सांसद के पिता के त्रयोदशाह कार्यक्रम में पहुंचने वाले वीआइपी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी बीते दो दिनों से हांफ रहे थे। मौसम की खराबी की वजह से उप मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने को लेकर पहले से ही अंदेशा जताया जा रहा था। अंततः यह अंदेशा सच साबित और ऐन वक्त पर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निरस्त हो गया।
जुटे भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र व नोएडा के विधायक पंकज सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत के हस्तियों में निर्गुण गायक भरत शर्मा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन पांडेय, प्रभु सिरसा, अंजना आदि रहे। इसके अलावा पिपरिया गोरखपुर विधायक महेंद्र पाल, कृपाशंकर सिंह, विनीत सिंह, दिनेश टंडन, विधायक दिनेश चौधरी, सुभाष पासी, निशा पासी, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।