देश में 50 से अधिक सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी यूपी के इस शहर से हुआ गिरफ्तार


डीजीपी ओपी सिंह के अनुसार, देश से बाहर जाने की तैयारी में था आतंकी



जनसंदेश न्यूज 
लखनऊ, वाराणसी। फरार चल रहे आतंकी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकी डा. जलीस अंसारी के ऊपर अजमेर में हुए ब्लास्ट सहित देश में 50 से अधिक सीरियल बम ब्लास्ट करने का आरोप है। आतंकी को पैरोल पर रिहा हुआ था कि इसी बीच मुंबई से वह फरार हो गया। जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गया था। 


शुक्रवार को उसे मस्जिद से बाहर आने के दौरान गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह बताया कि वह देश से भागने की फिराक में था। डीजीपी ने कहा फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। देशभर में कई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलों में दोषी और सजायाफ्ता डॉ. जलीस अंसारी गुरुवार को मुंबई से लापता हो गया था। वह पैरोल पर मुंबई में था। आतंकी जलीस अंसारी पिछले महीने पैरोल पर अजमेर की जेल से बाहर आया था। उस पर 50 से ज्यादा सीरियल बम धमाके करने का भी आरोप है। 


डीजीपी ओपी सिंह ने कहा डॉ. जलीस अंसारी सीरियल धमाकों का दोषी है। वह तो पैरोल पर बाहर था, इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने मुम्बई में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। आज कानपुर से उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कानपुर की एक मस्जिद से बाहर आ रहा था। उसे लखनऊ लाया गया है। उसकी गिरफ्तार यूपी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार