डीजीपी के जारी निर्देश पुलिस महकमे को गश्त बढ़ाने के निर्देश

कच्छा बनियान गिरोह व रात में अपराधिक घटनाओं को रोकने को सर्तकता जरूरी
इलाहाबाद की घटना को देखते हुए पूरे प्रदेश में जारी की गई एडवाइजरी 


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रदेश के सभी जिलों के आला पुलिस अधिकारियों को रात में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है।  कच्छा बनियान व रात में अपराधिक घटनाआें को रोकने के लिए रात 11 से सुबह पांच बजे तक एकांत व दूर बनी बस्तियों को चिन्हित कर सुरक्षा के बाबत गश्त बढ़ाने को कहा। हालांकि कि प्रयागराज की घटना को कच्छा बनियान गिरोह ने अंजाम दिया है या नहीं ये जांच का विषय है, बावजूद इसके रात में सक्रिय गिरोह जो अरापाधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं उनपर नकेल कसने के लिए गश्त जरूरी है। 
डीजीपी के जारी पत्र में कहा गया है कि बरसात व जाड़े के महीने में कच्छा बनियान गिरोह नई बस्तियों व एकांत में बने मकानों को निशाना बनाते हैं और कभी-कभी वीभत्स घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं। अच्छा होगा कि पुलिस महकमा अपनी गतिविधियों को बढ़ा दे। 
 चिन्हित क्षेत्र के बीट आरक्षी को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उसके बीट क्षेत्र में कौन सा मकान आबादी से दूर स्थित है।  किस मकान में वृद्ध व्यक्ति अथवा महिलाएं, बच्चे रहते है। तथा पुरूष सदस्य अपेक्षाकृत कम रहते है। ऐसे मकानों के आसपास रात में पुलिस की सक्रियता अधिक होनी चाहिए। साथ इन परिवारों को पास आरक्षी व उपनिरीक्षक का मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित पक्ष तुरंत पुलिस से संपर्क कर सके।  इसके पहले जो भी घटनायें संबन्धित जिलों में हुई हैं उनमें प्रकाश में आये अपराधियों का सत्यापन अभियान नये सिरे से चला कर अपराधियों के फोन नम्बरों को सर्विलाइंस पर लगा कर उनकी गतिविधियों नजर रखी जाए।  


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार