डीएम के आदेश पर आठ विकासखंड में निकलीं टीम ने दो लाइसेंस किए निलंबित, छह को दी चेतावनी


बीज व कीटनाशी विक्रेताओं की दुकानों पर हुई छापेमारी


डीएम के निर्देश पर आठ विकास खंडों में दो टीमों का धावा


स्टॉक रजिस्टरों में ब्योरा आधा-अधूरा, नहीं दे सके विवरण



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को जनपद के दो दर्जन से अधिक बीज एवं कीटनाशी विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये। जबकि छह दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है। 
छापेमारी के लिए दो टीमें बनाकर अफसरों को चार-चार विकास खंड क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। एक टीम में जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य तथा परियोजना अधिकारी नेडा रणविजय सिंह थे। उन्होंने हरहुआ, पिंडरा, चोलापुर तथा चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र की दुकानों पर धावा बोला। 
दूसरी टीम में शामिल डीडी कृषि डॉ. राजीव कुमार व जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने कााशी विद्यापीठ, आराजी लाइन, सेवापुरी एवं बड़ागांव ब्लाक क्षेत्र की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पैगंबरपुर इलाके के नंद कटरा स्थित सारनाथ एग्रो सेंटर और चंद्रा चौराहा पर विकास कृषि घर के कर्ताधर्ता आवश्यक अभिलेख पेश नहीं कर सके। 
इस पर दोनों दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिये गये। उन्हें 15 दिन के भीतर अभिलेख पेश करने के निर्देश दिये गये हैं। तय समय के भीतर ब्योरा प्रस्तुत न करने पर लाइसेंस रद करने की चेतावनी भी दी गयी। 
उधर, विभिन्न क्षेत्रों में छह बीज व कीटनाशी विक्रेताओं के अभिलेख आधा-अधूरा पाये जाने पर उन्हें चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी हुई। छापेमारी के दौरान कुल मिलाकर 31 दुकानों की जांच कर 19 नमूने लिए गये। जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने यह जानकारी दी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार