दाल के बाद चावल के दाम आसमान पर 

क्वॉलिटी के आधार पर आठ से 10 रुपये प्रति किलो की तेजी
मौसम की मार के बीच डिमांड के अनुरूप सप्लाई न होना वजह


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। बिन मौसम बारिश से उड़द और मूंग के दाल आसमान छूने लगे थे। लेकिन मौजूदा समय में इनकी कीमतों में थोड़ी नरमी आयी है। लेकिन अब चावल के भाव काफी चढ़ गये हैं। क्वॉलिटी के आधार पर आठ से 10 रुपये प्रति किलो चावल के कीमत में तेजी आयी है। दाम बढ़ने के पीछे मौसम की मार के बीच डिमांड के अनुरूप सप्लाई न होना भी एक वजह बताया जा रहा है। 
मौसम की मार के बीच पिछले एक से डेढ़ महीने में थोक बाजार में यह दाल 20 से 30 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई थी, लेकिन अब इनकी कीमतों में मामूली गिरावट आयी है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार आखिर में बारिश होने की वजह से उड़द और मूंग की दाल खेत में ही सड़ गई, ऐसे में सप्लाई कम हुई। महाराष्ट्रÑ, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में इस बार ये दोनों फसलें बारिश की वजह से खराब हो चुकी है। ऐसे में पुराने माल के भरोसे ही सप्लाई हो रही है। यहां तक की इनका आयात भी ज्यादा नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से स्टॉक बढ़ भी नहीं रहा है। कुछ दिनों में मकर संक्रांति आने वाली है। इसकी वजह से उड़द की दाल की डिमांड बढ़ गई है। जिसका असर यह है कि दाम में तेजी का रूख है। विशेश्वरगंज के आढ़ती भगवान दास जायसवाल ने बताया कि मौजूदा समय में उड़द हरी 100 से 140 रुपये प्रति किलो बोला जा रहा है। तो वहीं उड़द काली 110 रुपये प्रति किलो, उड़द दाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो और मूंग दाल 104 से 105 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दाम क्वॉलिटी के हिसाब से है। उन्होंने बताया कि मौसम की मार की वजह से चावल के विभिन्न क्वॉलिटी के दामों में भी तेजी आयी है। गेहूं के दाम भी चढ़ गये हैं। 
डीजल के बढ़े भाव का भी असर
इसके अलावा डीजल के रेट बढ़ने से माल भाड़ा बढ़ गया है। पिछले दो महीने में प्रति कुंतल के हिसाब से 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक का रेट बढ़ गया है। कारोबारियों का कहना है कि उसको भी हम अपने कारोबार में ही जोड़ते हैं। इसकी वजह से दो से तीन फीसदी तक का अंतर आता है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार